SUPREME COURT NOTICE : सुप्रीम कोर्ट ने द वायर के खिलाफ मानहानि मामले में जारी किया नोटिस

SUPREME COURT NOTICE : Supreme Court issues notice against The Wire in defamation case
रायपुर, 22 सितंबर 2025। सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ, न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा, ने द वायर के खिलाफ दर्ज मानहानि याचिका पर नोटिस जारी किया। इस याचिका को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े लंबित मामलों सहित अन्य संबंधित मामलों के साथ संलग्न कर दिया गया है।
यह मामला प्रोफेसर अमिता सिंह द्वारा दायर शिकायत से जुड़ा है। आरोप है कि सिंह ने जेएनयू के शिक्षकों के एक समूह द्वारा तैयार किए गए 200 पन्नों के डोजियर में विश्वविद्यालय को “संगठित सेक्स रैकेट का अड्डा” बताया गया। इसके बाद सिंह ने प्रकाशन के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई।
सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति सुंदरेश ने मामले की लंबित स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए टिप्पणी की, “आप इसे कब तक खींचते रहेंगे? अब समय आ गया है कि इन सबको अपराधमुक्त किया जाए।”
इस कदम के बाद याचिका पर आगामी सुनवाई में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी और अदालत जल्द ही इस मामले में फैसला सुनाने की संभावनाओं पर विचार करेगी।