पटना व सिकंदराबाद के मध्य 26 फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

Date:

बिलासपुर। रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 03253/ 03254 पटना-सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन पटना एवं सिकंदराबाद के मध्य 26 फेरो के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 28 जून तक (26 फेरे के लिए ) तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 7 अप्रैल से 30 जून तक (13 फेरे के लिए ) एवं हैदराबाद से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन नंबर 03255 हैदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 5 अप्रैल से 28 जून तक (13 फेरे के लिए ) चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

OPERATION SWADESH : ईरान से भारतीयों का एयरलिफ्ट शुरू ..

OPERATION SWADESH : Airlift of Indians from Iran begins. नई...

IRAN US ATTACK : ईरान पर हमला टला …

IRAN US ATTACK : Attack on Iran averted ... रायपुर...