Trending Nowशहर एवं राज्य

NAXAL ENCOUNTER : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, DRG-STF-कोबरा की संयुक्त कार्रवाई जारी

NAXAL ENCOUNTER : One Naxalite killed in police-Naxalite encounter, joint operation of DRG-STF-Cobra continues

सुकमा, 23 मई। NAXAL ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया, जबकि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

गुप्त सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन

NAXAL ENCOUNTER सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि किस्टाराम के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली जमा हैं और किसी बड़ी साजिश की तैयारी में हैं। इस सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को इलाके में रवाना किया गया।

नक्सलियों ने की फायरिंग, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

NAXAL ENCOUNTER सुरक्षा बलों के पहुंचते ही जंगल के भीतर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत संगठित तरीके से मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद नक्सली पीछे हटने लगे। मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया है, जिसकी पहचान की जा रही है।

इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी

घटना के बाद इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि जंगल में अभी भी अन्य नक्सली छिपे हो सकते हैं।

पुलिस ने की मुठभेड़ की पुष्टि

NAXAL ENCOUNTER सुकमा पुलिस ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि सर्च ऑपरेशन के बाद और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

 

 

Share This: