chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पहाड़ी जंगलों में दो नक्सली ढेर, इंसास राइफल बरामद – ऑपरेशन समर्पण का बड़ा वार!

CG BREAKING : Two Naxals killed in hilly forests, INSAS rifles recovered – a major blow of Operation Samarpan!

सुकमा। CG BREAKING नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार सुबह कुकनार थाना क्षेत्र के घने और दुर्गम जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनके पास से इंसास राइफल और एक अन्य स्वचालित हथियार बरामद किया गया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन समर्पण’ और ‘ऑपरेशन मॉनसून क्लीनअप’ के तहत अंजाम दी गई।

जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम चिन्हित स्थान पर पहुँची, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की और दो नक्सलियों के शव बरामद किए।

DRG, CRPF और लोकल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

CG BREAKING मुठभेड़ में शामिल टीम में DRG, CRPF और स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद थे। SP किरण चव्हाण ने बताया कि, “यह मुठभेड़ कुकनार थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में हुई। हमारे जवानों की सतर्कता और रणनीतिक घेराबंदी के चलते नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।”

ड्रोन और डॉग स्क्वॉड से जंगलों की छानबीन

मुठभेड़ के बाद इलाके में ड्रोन और स्नीफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है ताकि कोई भी नक्सली भाग न सके। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, जिनके ऊपर कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

नक्सलियों के खिलाफ सरकार का सख्त रुख

CG BREAKING राज्य सरकार ने हाल ही में बस्तर और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से विकास योजनाएं लागू करने का फैसला किया है। इन अभियानों का उद्देश्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करना या उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना है।

ग्रामीणों से प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। नजदीकी गांवों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Share This: