नई दिल्ली 13 मई (आरएनएस)। लेखक और निर्देशक के तौर पर ड्रीम गर्ल जैसी सुपर हिट फिल्म देने वाले राज शांडिल्य अब निर्माता के तौर पर एंट्री करने जा रहे हैं। राज्य सैंडलिया की नई मूवी जनहित में पटना की सुकीर्ति गुप्ता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। राज शांडिल्य थिंकिंग पिक्चर प्रोडक्शन ऑफ भानुशाल फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म जनहित में जारी है 10 जून को रिलीज होने जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरुचा और अनुज सिंह अभिनीत इस फिल्म में सुकीर्ति गुप्ता भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। जस बसंतू सिंह इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर एंट्री करने जा रहे हैं। ध्वनी भानूशाली आशीष और जावेद अली रफ्तार और अमित गुप्ता ने गानों में अपनी आवाज दी है। ओरछा को कहानी का आधार बनाकर सूट की गई है और विधान फिल्म की शूटिंग चंदेरी ललितपुर और ग्वालियर में की गई है। फिल्म का ट्रेलर देख कर पता चल रहा है फिल्म मनोरंजन से भरा हुआ है और लोगों को बहुत ही पसंद आएगा । बिहार की शुकीर्ति गुप्ता गुप्ता इस फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर हैं और बिहार के लोगों को उनकी पहली मूवी का बेसब्री से इंतजार है।