SUICIDE AFTER MURDER : पत्नी और 2 मासूम बच्चों की हत्या, फिर युवक ने ली खुद की जान, रूह कंपा देने वाली इनकी कहानी …

Wife and 2 innocent children were murdered, then the young man took his own life, the story of his soul-shaking …
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल कर्मचारी जितेंद्र वाल्मीकि उसकी पत्नी निर्जला और बेटे कुलदीप, बेटी जानवी की लाशें मिली है।सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और उसके बाद चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां पर पीएम हो रहा है इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में छानबीन और जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि महाराज को थाना इलाके में किराए से रहने वाला जितेंद्र स्कूल बस का कर्मचारी है। अभी हाल में ही उसने 8 दिन पहले महाराज पुरा गांव में अपनी पत्नी निर्जला और बेटे कुलदीप और 2 साल की बच्ची के साथ किराए पर मकान लिया। आज शाम के वक्त एक ही कमरे में जितेंद्र बाल्मीकि पत्नी और बेटा, बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
इन चारों की लाश एक ही कमरे में मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार पति जितेंद्र द्वारा पत्नी बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की है। जितेंद्र ने पहले पत्नी निर्जला और 2 साल की बच्ची को जहर देकर मारा है। उसके बाद बेटे कुलदीप को फांसी पर लटकाया और फिर खुद फांसी पर लटक गया है।
महाराजपुरा सर्किल सीएसपी रवि भदोरिया का कहना है कि महाराजपुरा गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्य की लाश मिली है। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच और पड़ताल की जा रही है।