Home Trending Now चालू सीजन के 3 महीने में पिछले साल से 30 फीसदी घटा...

चालू सीजन के 3 महीने में पिछले साल से 30 फीसदी घटा चीनी उत्पादन

0

नई दिल्ली |  चालू गन्ना पेराई सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के शुरुआती तीन महीने में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी कम हुआ है।

निजी चीनी मिलों का शीर्ष उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा जारी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, चालू पेराई सीजन में 31 दिसंबर 2019 तक देशभर में चालू 437 चीनी मिलों में चीनी का कुल उत्पादन 77.95 लाख टन हुआ है, जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के आंकड़े 111.77 लाख टन से 33.77 लाख टन यानी 30.22 फीसदी कम है। पिछले सीजन में 31 दिसंबर तक देशभर में 507 चीनी मिलें चालू थीं।

देश के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चालू 137 मिलों में इस सीजन में अब तक 16.50 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि में प्रदेश में 187 मिलें चालू थीं और उनमें 44.57 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

महाराष्ट्र में इस सीजन में गóो से चीनी की रिकवरी का औसत 10 फीसदी रहा है जबकि पिछले सीजन 2018-19 में औसत रिकवरी 10.5 फीसदी थी।

इस्मा ने महाराष्ट्र के गन्ना आयुक्त की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गóो की उपलब्धता कम होने और कटाई के लिए मजदूर नहीं मिलने के कारण प्रदेश के अहमदनगर और औरंगाबाद स्थित दो चीनी मिलों में पेराई बंद हो चुकी है। गौरतलब है कि इस साल महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण गóो की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version