देश दुनियाTrending Now

Sudhakar Pathare Dies: मुंबई पुलिस के डीसीपी सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत, ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहे थे

 

Sudhakar Pathare Dies: मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन में पोस्टेड डीसीपी सुधाकर पठारे की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वह हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए गए थे और आज (29 मार्च) अपने एक रिश्तेदार के साथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में उनकी और उनके रिश्तेदार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मुंबई पुलिस को भी दी गई है.

आईपीएस सुधाकर पठारे तेलंगाना के श्रीशैलम से नगरकुरलुन जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सुधाकर पठारे जिस कार में सवार थे वह एक ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया. सुधाकर पठारे 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. सुधाकर पठारे के हादसे से महाराष्ट्र पुलिस बल में शोक का माहौल है.

1995 में प्रतियोगी परीक्षा देकर बने थे अधिकारी

सुधाकर पठारे मूल रूप से अहमदनगर जिले के वलवाने के रहने वाले थे. आईपीएस बनने से पहले वह कई सरकारी विभागों में अधिकारी के तौर पर काम कर चुके थे. सुधाकर पठारे ने एमएससी (एग्रीकल्चर) और एलएलबी किया था. साल 1995 में प्रतियोगी परीक्षा देते-देते वह जिला विशेष लेखा परीक्षक बन गए. इसके बाद 1996 में उन्हें सेल्स टैक्स ऑफिसर क्लास 1 के रूप में चुना गया. साल 1998 में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में चुने जाने के बाद, वह पुलिस विभाग में शामिल हो गए.

इन जिलों में सेवा दे चुके हैं सुधाकर पठारे

अब तक सुधाकर पठारे पंढरपुर, अकलुज, कोल्हापुर शहर, राजुरा में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्य किया है. अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर, वसई और सीआईडी ​​अमरावती के पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया है. इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, पुणे, वाशी, नवी मुंबई, ठाणे शहर में पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्य किया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, वह महाराष्ट्र पुलिस के विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते थे.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: