Trending Nowशहर एवं राज्य

SUCIDE IN CG : सच्चे इश्क का मौत वाला अंत, पहाड़ी पर युवक ने लगाई फांसी, वजह आई सामने …

The death of true love, the young man hanged himself on the hill, the reason came to the fore…

बिलासपुर। प्रेमिका से शादी नहीं होने से परेशान प्रेमी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही युवक के मोबाइल के जरिये उसकी शिनाख्त भी कर ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतक कलेश्वर राव पिता भगोली राव मराठा सरकण्डा थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी अशोकनगर सरकण्डा में रहता था। वह 27 मई को अपने भाई श्यामराव मराठा के घर जाने के लिए निकला था, पर वह 28 मई को भी वापस घर नहीं लौटा। दो दिन बाद भी युवक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने बड़े भाई श्याम से पूछताछ की। भाई ने बताया कि वह बाइक लेकर निकल गया है।

मृतक को घर वालो ने फोन किया तब किसी युवक ने फोन रिसीव किया। फोन उठाने वाले युवक ने बताया की रतनपुर थाना क्षेत्र में स्थित बाबा पहाड़ी में युवक ने पेड़ पर लटक के आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और परिजन जब घटनास्थल पर पहुँचे तो पहाड़ी के ऊपर पेड़ में नायलॉन के रस्सी से युवक का शव लटकता हुआ मिला। शव के पास ही युवक की बाइक मिली है।

परिजनों ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था लड़की के घर वाले उससे अपनी लड़की की शादी करवाने के लिए तैयार नही थे। इसलिए कलेश्वर डिप्रेशन में रहता था। इसी वजह से उसने फाँसी लगाई होगी। रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

 

Share This: