Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

SUCIDE BIG BREAKING : एक और अभिनेत्री ने की आत्महत्या, बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप

Another actress commits suicide, stirred up Bengali film industry

डेस्क। सुसाइड का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रही है. खासतौर पर बंगाली अभिनेत्री या फिर मॉडल्स सुसाइड कर रही हैं. अब जो खबर सामने आ रही है वो थोड़ी शॉकिंग है. दरअसल, बिदिशा डे मजूमदार के बाद एक और बंगाली मॉडल ने सुसाइड कर लिया है. मंजूषा नियोगी एक पॉपुलर मॉडल थीं जिनका शव कोलकाता के उनके अपार्टमेंट की सीलिंग से झूलता हुआ पाया गया. मंजूषा अपने परिवार के साथ कोलकाता के पतूली एरिया में रहती थीं. पुलिस ने कहा कि ये तीन दिनों के अंदर दूसरी घटना है.

अपने घर में मृत पाई गईं बंगाली मॉडल मंजूषा नियोगी –

मंजूषा नियोगी के शव को 27 मई को उनके घर में लटकता हुआ पाया गया. पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, मॉडल की मां ने बताया कि अपनी सबसे नजदीकी दोस्त बिदिशा डे मजूमदार की मौत के बाद वो काफी डिप्रेशन में चल रही थी. बिदाशा डे की मौत 26 मई को हुई थी. मंजूषा नियोगी के शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की वजहों का पता लगाया जा सके.

मंजूषा की मां ने कहा कि, ‘मेरी बेटी हमेशा कहा करती थी वो बिदिशा के साथ रहना चाहती है. वो हमेशा बिदिशा डे मजूमदार के बारे में ही बातें किया करती थी. मैंने उसे डांटा जब उसने कहा कि बिदिशा की ही तरह मीडिया जल्द ही हमारे घर पर फोकस करेगी.’

मंजूषा से पहले, बंगाली मॉडल से एक्ट्रेस बनीं बिदिशा डे मजूमदार कोलकाता के दमदम में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. 21 साल की अभिनेत्री बिदिशा पिछले चार महीने से एक किराए के फ्लैट में रहा करती थीं. पुलिस ने उनके शव को 25 मई की शाम को मगरबाजार एरिया स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया था. पुलिस उनके फ्लैट के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी थी, जहां उन्होंने बिदिशा के शव को लटकते हुए पाया. बैरकपुर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share This: