Rural Health Coordinator Recruitment Examination: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 9 नवंबर को आयोजित होने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष/महिला) HGMF25 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन और नकल रोकथाम की दृष्टि से इस बार कठोर नियम लागू किए गए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा में उपस्थित होना होगा। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरा चॉकलेटी रंग पहनना प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा कान में किसी भी आभूषण पर रोक लगाई गई है।
परीक्षा केंद्र में संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना सख्त मना है।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी उपेंद्र किण्डो ने केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर सभी केंद्रों में की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की। परीक्षा केंद्रों में दीवार घड़ी लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए ताकि परीक्षार्थियों को समय देखने में कोई दिक्कत न हो।
जिले में HGMF25 परीक्षा 9 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 2488 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1.15 बजे तक तय है।
अभ्यर्थियों के लिए मुख्य निर्देश:
- परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र में अनिवार्य रूप से पहुंचें।
- 10:30 बजे के बाद केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
- धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त जांच से गुजरना होगा।
- परीक्षा में चप्पल पहनकर आएं, जूते- मोजे नहीं।
- किसी भी तरह की नकल या अनुचित साधन का उपयोग करने पर परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।
- जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
