STRAY DOGS DELHI NCR : सुप्रीम कोर्ट बेंच आज आवारा कुत्ता मामले की करेगी सुनवाई

STRAY DOGS DELHI NCR : Supreme Court bench will hear the stray dog case today
रायपुर। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली नई तीन जजों की सुप्रीम कोर्ट बेंच गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को डॉग शेल्टर में रखने के आदेश पर सुनवाई करेगी। इस बेंच में जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया भी शामिल हैं।
पहले की बेंच जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की थी, जिन्होंने 11 अगस्त को आदेश दिया था कि दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद की सड़कों और सार्वजनिक जगहों से सभी आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर में रखा जाए और उन्हें वापस छोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।
बेंच ने कहा था कि यह काम प्राथमिकता से किया जाए और कोई भी बाधा डाले तो न्यायालय कड़ी कार्रवाई करेगा। इस आदेश के विरोध में पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रदर्शन भी किया था।