Stray dog attack: धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी से अवारा कुत्ते के जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. पोटीयाडीह गांव में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला (Dhamtari Dog Bite) कर दिया. बच्ची के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई है. उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, 5 साल की प्रियांशी साहू अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान कुत्तों ने अचानक उसपर हमला कर दिया. घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर बच्ची को रायपुर रिफर कर दिया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है. (धमतरी में कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला)
