Trending Nowदेश दुनिया

STORY OF NIRALI : पहले हीरोइन फिर नेता और अब हत्या की वजह से मिली जेल, इन दिनों चर्चा में है निराली की कहानी !

STORY OF NIRALI: First heroine then leader and now jailed due to murder, the story of Nirali is in discussion these days!

 

बिहार। अवैध संबंध इंसान को आरोपी बनने पर मजबूर कर ही देता है। लोगों के बीच कितना भी प्यार क्यों न हो लेकिन एक समय पर कुछ ऐसा होता है कि दोनों के बीच दरार आ जाती है और कोई एक खौफनाक कदम उठा लेता है। ऐसा ही कुछ हुआ पल्लवी ठाकुर उर्फ निराली के साथ हुआ।

निराली उसके पति अवनीश सिंह और सुपारी किलर राजीव सिंह को पुलिस ने ठेकेदार जयप्रकाश शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार जयप्रकाश की हत्या पश्चिम चंपारण में बीते 16 मई को हुई थी।

जयप्रकाश से था अवैध सबंध

दरअसल पल्लवी ठाकुर आरजेडी नेत्री है व उसका जयप्रकाश के साथ अवैध संबंध था। उनके इस संबंध की जानकारी पल्लवी के पति अवनीश को हो चुकी थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर जयप्रकाश की हत्या का प्लान बनाया और शार्प शूटर राजीव सिंह को इसके लिए सुपारी दी। 16 मई को जयप्रकाश मोतिहारी से पटना के लिए निकले और रास्ते में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।

कौन है पल्लवी ठाकुर

आरजेडी नेत्री पल्लवी ठाकुर उर्फ निराली के जीवन की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। पल्लवी ठाकुर कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ भी पल्ल्वी की अच्छी जान पहचान है। ह्त्याकांड के इस मामले के सामने आने के बाद से ही पल्लवी ठाकुर की तेजस्वी के साथ तस्वीर वायरल हो रही है। पल्लवी ठाकुर भले जिले की राजनीति करती थी, लेकिन उसका सपना विधायक बनने का था।

अवनीश से की तीसरी शादी

टीवी और फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिलने पर पल्लवी ठाकुर के परिवार वालों ने उसकी शादी एक अमीर आदमी से करवाई थी। मगर उसके पति की कुछ ही महीनों में मौत हो गई। इसके बाद पल्लवी ठाकुर ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन उसके दूसरे पति को जैसे ही उसके चरित्र के बारे में पता चला तो उसने भी उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसने तीसरी शादी अवनीश सिंह से की। अवनीश के साथ उसे 2 बच्चे हुए। पहले पति से भी उसकी एक बेटी है।

पति को छोड़ प्रेमी के साथ गुजारती थी वक्त

पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि जयप्रकाश और पल्लवी नेपाल के कई बड़े शहरों में जाकर वक्त गुजारा करते थे। अवनीश ने जब इसका विरोध किया तो जयप्रकाश और पल्लवी उसे जान से मारने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि जयप्रकाश के कहने पर पल्लवी आरजेडी में शामिल हुई थी। राजनीति में पैर रखने के बाद पल्लवी के ऊपर विधायक बनने का नशा छा गया और वह पटना पहुंचकर आरजेडी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करने लगी थी।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: