देश दुनियाTrending Now

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीम पर पथराव, देखें वीडियो

मुंबई। मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीम के खिलाफ पथराव का मामला सामने आया है. इस वारदात में 5 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. बता दें कि न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुंबई के पवई इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव हुआ है। पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर हमले में 5 अधिकारी घायल हुए। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि पथराव मुंबई के पवई इलाके में हुआ है यहां BMC प्रशासन पुलिस के साथ आज अतिक्रमण अभियान पर निकला था। इस दौरान ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर हमला कर दिया। भीड़ ने अफसरों पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में करीब 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: