Stock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी में हुई इतनी बढ़त

Stock Market Update: शेयर बाजार में गुरुवार, 11 सितंबर को निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स +40.55 (0.050%) अंक की मामूली तेजी के साथ 81,465.70 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी +10.75 (0.043%) अंक की बढ़त के साथ 24,983.85 पर है. सतही तौर पर यह बढ़त मामूली दिखती है, लेकिन सेक्टोरल पैटर्न में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर हरे निशान में हैं और 13 लाल निशान पर. आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयर दबाव में हैं, जबकि एनर्जी और FMCG कंपनियों ने तेजी दिखाई है. यह संकेत देता है कि बाजार अभी सतर्क रुख में है और निवेशक सुरक्षित सेक्टर में शिफ्ट हो रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट से मिले मिश्रित संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार भी निवेशकों को साफ दिशा नहीं दे पाए.
जापान का निक्केई 0.99% चढ़कर 44,271 पर कारोबार कर रहा है.
कोरिया का कोस्पी 0.19% ऊपर 3,320 पर है.
दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.59% गिरकर 26,045 पर पहुंचा
.
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.82% बढ़कर 3,843 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार की बात करें तो 10 सितंबर को डाउ जोन्स 0.48% गिरकर 45,490 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.03% और S&P 500 में 0.30% की मामूली तेजी रही.
एक दिन पहले बाजार की चाल
बुधवार, 10 सितंबर को घरेलू बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी.
सेंसेक्स 324 अंक चढ़कर 81,425 पर बंद हुआ.
निफ्टी 105 अंक उछलकर 24,973 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 बढ़त और 13 गिरावट में रहे. BEL का शेयर 4.50% उछला, जबकि HCL टेक समेत 8 कंपनियों में 1% से ज्यादा तेजी दर्ज हुई. ऑटो सेक्टर में कमजोरी रही, महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर 2.5% तक टूटे.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 बढ़े और 15 गिरे. सेक्टरवार, NSE IT, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स 2% चढ़े, जबकि ऑटो और मीडिया इंडेक्स 1.3% तक गिरावट में रहे.
बाजार का संकेत क्या कहता है? (Stock Market Update)
आज का कारोबार निवेशकों के लिए सस्पेंस से भरा है. सतही तौर पर मामूली बढ़त है, लेकिन सेक्टोरल चाल से साफ है कि बाजार फिलहाल दिशा तय करने की कोशिश में है. एनर्जी और FMCG जैसे डिफेंसिव सेक्टर में पैसा शिफ्ट होना यह दिखाता है कि निवेशक अभी सुरक्षित दांव लगाने के मूड में हैं.