STOCK MARKET TODAY : ट्रंप के टैरिफ से तहस-नहस बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

STOCK MARKET TODAY: Trump’s tariffs wreak havoc on markets, Sensex-Nifty crash
रायपुर डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले का असर आज शेयर बाजार पर साफ दिखा। ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और इसके साथ ही रूसी तेल की खरीद पर भी 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो आज 27 अगस्त से लागू हो गया है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा और कुल मिलाकर भारत पर अब 50% टैरिफ का बोझ बढ़ गया है।
सुबह बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट देखने को मिली
• BSE Sensex: 570 अंकों से ज्यादा गिरकर 81,063.26 पर पहुंच गया।
• NSE Nifty: 170 अंक तक टूटकर 24,763 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
ताश के पत्तों की तरह बिखरे शेयर
ट्रंप टैरिफ से सहमे बाजार में दिग्गज कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिरे:
• लार्जकैप: Sun Pharma -2.56%, Adani Ports -1.80%, Tata Steel -1.60%, Tata Motors -1.10%
• मिडकैप: PEL -2.82%, Emcure -2.65%, Bharat Forge -2.54%, Mazgaon Dock -2.48%
• स्मॉलकैप: KITEX -4.99%, Praveg -4.80%
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमेरिका की यह सख्ती लंबे समय तक जारी रही, तो आने वाले दिनों में भारतीय शेयर बाजार में और दबाव देखने को मिल सकता है।