STOCK MARKET : शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन रचा इतिहास, ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स

STOCK MARKET: Stock market created history for the second consecutive day, Sensex reached all time high level.
शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन इतिहास रच दिया है. निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर पर छुआ है. इस उड़ान में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक ने बड़ा योगदान दिया है.
शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 82.59 अंक नीचे 75,335.45 के लेवल और निफ्टी 36.90 अंकों की कमजोरी के साथ 22930 पर खुला था. हालांकि ये गिरावट ज्यादा देर तक नहीं रही और निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 23 हजार के लेवल को क्रॉस कर लिया. वहीं मंगलवार यानी कल शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा चढ़कर 75400 के पार जा पहुंचा था, जबकि निफ्टी 22993 के पर पहुंच गया था.