Trending Nowशहर एवं राज्य

STOCK MARKET : शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे ₹8 लाख करोड़

STOCK MARKET: Investors lost ₹8 lakh crore in the stock market

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक लुढ़क गया। यह गिरावट ऐसे समयमें है आई जब भारतीय शेयर बाजार हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़ कर चौथा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बना था। सेंसेक्स 1,053.10 अंक टूटकर70,370.55 अंक पर; निफ्टी 330.15 अंक के नुकसान से 21,241.65 अंक पर बंद हुआ। इस भारी गिरावट के बाद मार्केट कैपटिलमें 8 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है।

शेयर बाजार में आज तेल, गैस, बैंक, एफएमसीजी, मेटल कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, फार्मा कंपनी केशेयरों में आज तेजी है। सिप्ला और सनफार्मा कंपनी के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। निफ्टी केमार्केट कैप में गिरावट का आधा योगदान रिलायंस और एचडीएफसी बैंक का है। बता दें, एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में गिरावटकी वजह पश्चिम एशिया और रेड सी में तनाव है।

गिरावट की बड़ी वजहें – 

1- एचडीएफसी बैंक 

आज की गिरावट में 1/3 योगदान अकेले एचडीएफसी बैंक का है। बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।निवेशकों को तिमाही नतीजों से झटका लगा है। बता दें, निफ्टी बैंक में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

2- रिलायंस 

शेयर बाजार की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी है। रिलायंस के शेयरों में आज 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनीका दिसंबर क्वार्टर बहुत अच्छा नहीं रहा था।

3- विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 

पिछले 2 महीनों से लगातार विदेशी निवेशक खरीदारी कर रहे थे। इस महीने अबतक विदेशी निवेशकों ने 13,000 करोड़ रुपये कीबिक्री की है। इस स्थिति से निपटने की कोशिश लगातार डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कर रहे हैं।

4- मुनाफा वसूली का शिकार हुआ शेयर बाजार 

बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स लगातार मुनाफावसूली को लेकर आगाह कर रहे थे। खुदरा निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे थे। पिछले3 महीने के दौरान निफ्टी में 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में 17 प्रतिशत से अधिक कीगिरावट देखने को मिली है।

Share This: