Trending Nowशहर एवं राज्य

STOCK MARKET CRASH : मिनटों में 10 लाख करोड़ स्वाहा

STOCK MARKET CRASH: Rs 10 lakh crore lost in minutes


अमेरिका
में मंदी (Us Recession) की आहट से भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सोमवार को कोहराम मच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जहां 1500 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 80,000 के नीचे पहुंचगया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty-50) भी करीब 500 अंक बिखर गया. इस बड़ी गिरावट के बीच मिनटों में ही शेयरबाजार निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए

शेयर बाजार के लिए आजब्लैक मंडे‘ –

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार 5 अगस्त को शेयर बाजार बुरी तरह टूटकर ओपन हुआ. BSE Sensex 1,310.47 अंक या1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 79,671.48 के लेवल पर खुला, तो वहीं निफ्टी 404.40 अंक या 1.64 फीसदी बिखरकर24,313.30 पर ओपन हुआ. मार्केट ओपन होने के साथ जहां 2368 शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं करीब 442 शेयरों मेंतेजी देखने को मिली. बाजार के दोनों इंडेक्स में ये शुरुआती गिरावट कुछ ही मिनटों में और बढ़ गई. सुबह 9.20 बजे पर सेंसेक्स1,585.81 अंक या 1.96% की गिरावट लेकर 79,396.14 के लेवल पर गया, जबकि Nifty 499.40 अंक या 2.02% फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंच गया.

एक झटके में डूब गई इतनी रकम

शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वालों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. एक ओर जहां बीतेशुक्रवार को बाजार टूटने से जहां इन्वेस्टर्स को करीब 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था, तो वहीं सोमवार को महज कुछही मिनटों में निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.

BSE Market Cap पर नजर डालें, तो बीते शुक्रवार को जब मार्केट क्लोज हुआ था तो ये 457.16 लाख करोड़ रुपये था, लेकिनसेंसेक्स के 1500 अंक से ज्यादा टूटने पर बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक झटके में घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपये रहगया. इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को 10.24 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है

धड़ाम हो गए ये 10 शेयर

लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स का शेयर 4.28% की गिरावट के साथ 1050 रुपये के लेवल पर गया, तो वहीं Tech Mahindra Share 3.17% गिरकर 1462 रुपये पर पहुंच गया. Tata Steel Share भी खुलने के साथ ही बुरी तरह टूटा और ये3.89% फिसलकर 150 रुपये पर पहुंच गया

मिडकैप कंपनियों में शामिल MotherSon Share 7.53% फिसलकर 178 रुपये पर, LIC Housing Finance Share 6.26% की गिरावट के साथ 701.60 रुपये पर और Bharat Forg Share 5.44% फिसलकर 1565.30 रुपये पर गया.

बात करें स्मालकैप कंपनियों की तो इस कैटेगरी में शामिल Nucleus Share 13.28% गिरकर 1304.90 रुपये पर गया, ACI Share 7.16% गिरकर 712 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Kirloisker Brothers Share 6.96% फिसलकर2087 रुपये पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था, वहीं Phoenix Ltd Share 6.98% की गिरावट के साथ 3223 रुपये पर गयाथा.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: