Trending Nowशहर एवं राज्य

STEVE SMITH RETIREMENT : वनडे क्रिकेट से स्टीव स्मिथ का संन्यास, कोहली संग गले मिलने की तस्वीरें वायरल!

STEVE SMITH RETIREMENT: Steve Smith retires from ODI cricket, pictures of him hugging Kohli go viral!

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद स्मिथ ने अपने संन्यास की घोषणा की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।

स्मिथ ने अपने वनडे करियर में कुल 170 मैच खेले और 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.96 का रहा और उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 164 रन की रही।

कोहली के साथ गले मिलने की तस्वीरें वायरल

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को गले मिलते हुए देखा गया। इसे स्मिथ के संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि स्मिथ ने पहले से कोहली को इस फैसले की जानकारी दी थी या नहीं।

स्मिथ का बयान

स्मिथ ने कहा, “मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है। वनडे क्रिकेट में खेलना शानदार अनुभव रहा और मैंने हर पल का आनंद लिया। अब मेरी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है। मैं आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्साहित हूं।”

टी20 और टेस्ट में खेलते रहेंगे स्मिथ

स्मिथ फिलहाल टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।

स्मिथ के टेस्ट और टी20 करियर पर नजर

स्मिथ ने 116 टेस्ट मैचों में 56.75 की औसत से 10,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 36 शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 में उन्होंने 67 मुकाबलों में 24.86 की औसत और 125.46 के स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए हैं।

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को झटका

भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह एक और बड़ा झटका है। स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम को नए लीडरशिप की जरूरत होगी।

क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगा वनडे में वापसी करना?

स्मिथ के वनडे से संन्यास के बाद अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी टूर्नामेंट्स में कैसा प्रदर्शन करती है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि स्मिथ का अनुभव टीम को मिस होगा, खासकर बड़े टूर्नामेंट्स में।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: