प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक शुरू, महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बना रही कांग्रेस

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति कांग्रेस बना रही. प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बैठक चल रही है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में बैठक शुरु हुई है। प्रभारी सचिव डॉं. चंदन यादव समेत पीसीसी के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए. महंगाई पर हल्ला बोल और चलो दिल्ली रैली के संदर्भ में अहम चर्चा हो रही है। 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली होनी है। सत्ता संगठन के दिग्गज इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रदेश पदाधिकारी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए।