Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ क्रेडाई का स्टेट कांफ्रेंस 21 अगस्त को,देश भर के एक्सपर्ट होंगे शामिल

बिल्डर्स-डेवलपर्स को मिलेगी नई जानकारी

00 सीएम भूपेश बघेल का सम्मान भी होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रेडाई का स्टेट कांफ्रेस राजधानी रायपुर में 21 अगस्त को होने जा रहा है। 2020 को इससे पहले हुआ था स्टेट कांफ्रेंस,लेकिन कोविडकाल के चलते कुछ अंतराल के बाद अब होने जा रहा है। इस बीच कुछ नई पालिसी बन गई है तो कुछ नई जानकारियां भी डेवलप हो गई इन सारे विषयों से अवगत कराने के लिए देश के एक्सपर्ट भी स्टेट कांफ्रेंस में शामिल होने आ रहे हैं। क्रेडाई के नेशनल पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम नया रायपुर स्थित मे-फेयर में होगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सम्मान भी किया जायेगा।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन आयुष मोदी, सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रेडाई ने हमेशा कुछ न कुछ नया अपने मेंबर्स के लिए किया है। स्टेट कांफ्रेंस करने का उद्देश्य केवल अपने राज्य तक ही नहीं बल्कि बाहर स्टेट में क्या कुछ नया हो रहा है जानकारी उपलब्ध कराना, वहां की पालिसी क्या है, नेशनल स्तर पर क्या पालिसी है,हम क्या कुछ सुधार कर सकते हैं जैसे विषयों से अवगत कराना है। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और शाम के 7 बजे तक चलेगा। जिसमें अलग-अलग 4 से 5 सेशन होंगे जिसमें टेक्निकल, एजुकेशनल जैसे विषयों पर प्रमुखता से चर्चा होगी। अन्य स्टेट के बिल्डर्स व डेवलपर्स भी इसमें शामिल होंगे। लगभग 300 से 350 बिल्डर्स-डेवलपर्स इसमें हिस्सा लेंगे। जिससे एक-दूसरे की जानकारियों को साझा करने का अवसर मिलेगा।

स्टेट कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विशेष अतिथि के रूप में आवास व परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय निकाय मंत्री डा.शिव डहरिया,नेशनल क्रेडाई के अध्यक्ष श्री मनोज गौर उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट सेक्टर को पिछले पांच सालों में काफी कुछ सौगात राज्य सरकार ने प्रदान की है.इसके लिए क्रेडाई की ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सम्मान किया जायेगा। इस बीच राज्य के रियल एस्टेट सेक्टर की क्या समस्याएं हैं और क्या इसमें संशोधन या जुड़ाव किया जा सकता है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को अवगत भी कराया जायेगा।

क्रेडाई नेशनल के एक्जिक्यूटिव मेंबर्स शांतिलाल कटारिया, बंगलोर से पूर्व चेयरमेन नेशनल क्रेडाई श्री इरफान रज्जाक,पूर्व चेयरमेन नेशनल क्रेडाई श्री गीतांबर आनंद भी विशेष तौर पर स्टेट कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। क्रेडाई नेशनल के वाइस प्रेसिडेंट श्री आनंद सिंघानिया, क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन आयुष मोदी, सचिव पंकज लाहोटी व क्रेडाई के सभी मेंबर्स स्टेट कांफ्रेंस में शामिल रहेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: