chhattisagrhTrending Now

डोंगरगढ़ में भीड़ उमड़ने से मची भगदड़, महिला श्रद्धालु की हुई मौत

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वहां आज हजारों की भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरिकेट्स भी टूट गए।

बता दें कि, नवरात्रि के पहले दिन ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन लाभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बस को मुख्यमंत्री निवास से झंडी दिखाकर रवाना किया था। मां बम्लेश्वरी के जयकारे और भजन-कीर्तन के साथ यह यात्रा शुरू हुई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: