Trending Nowशहर एवं राज्य

डगमगाते नाबालिग मोटर सायकल चालक ने तहसीलदार की गाड़ी को ठोका, हादसा कैमरे में कैद

शंकरगढ़: अक्सर ऐसे मामलों में बड़ी गाड़ी का वाहन चालक मुसीबत में फंस भीड़ के गुस्से का शिकार हो जाता है। लेकिन यहां राहत इस बात की रही की वाहन चालक ने दूर से ही डगमगाते नाबालिग बाइक सवार की स्थिति को भांप अपनी गाड़ी धीमी ही नहीं की अपितु साइड भी लगा दिया। लेकिन फिर भी नाबालिग ने पूरा रास्ता खाली होने के बाद भी अपनी बाइक तहसीलदार की गाड़ी में ला कर ठोंक ही डाली। बहरहाल इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के वक़्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था। ये सारा मामला वहां से गुजर रहे हरिभूमि संवाददाता के कैमरे में कैद भी हो गया। जिस वजह से चालक की बेगुनाही सिद्ध हुई और किसी को हंगामा खड़ा करने का मौका नहीं मिला।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: