chhattisagrhTrending Now

रायपुर में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले नेक इंसानों को एसएसपी ने किया सम्मानित

रायपुर। यातायात रायपुर दिनांक 16 सितम्बर 2024 जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में घटित सड़क दुर्घटनाओं में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसानों) को एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही घायलों की मदद करते रहने की अपील की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को प्रति माह प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया जाता है। साथ ही इनके प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव में होर्डिंग्स लगाई जाती है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 सितम्बर 2024 को माह अगस्त 2024 में सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 04 गुड सेमेरिटंस को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बता दें कि देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय घायलों के लिए गोल्डन हावर होता है, इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो 90% मामले में घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु आज के समय में अधिकांशतः व्यक्ति कानूनी लफड़े में नही पड़ने के चक्कर में घायल व्यक्ति की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही करता, जिससे घायल व्यक्ति उपचार के अभाव में तड़फ-तड़क कर घटनास्थल में ही दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 16 सितम्बर 2024 को जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मद्द करने वाले गुड सेमेरिटंस को एसएसपी रायपुर द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनका शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों में बड़े-बड़े होर्डिंग में लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले गुड सेमेरिटंस निम्नलिखित है:-
01. किशन वर्मा पिता मनोज वर्मा उम्र 24 वर्ष अभनपुर जिला रायपुर द्वारा दिनांक 25.07.2024 को अभनपुर अंडर ब्रिज के पास घटित सड़क दुर्घटना में मो.सा. चालक व सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। एम्बुलेंस को कॉल किया परन्तु विलंब होते देख स्वयं के वाहन से उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

02. संजय कुमार साहू पिता रोकेश्वर साहू उम्र 25 वर्ष, अभनपुर जिला रायपुर द्वारा दिनांक 25.07.2024 को अभनपुर अंडर ब्रिज के पास घटित सड़क दुर्घटना में मो.सा. चालक व सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। एम्बुलेंस को कॉल किया परन्तु विलंब होते देख स्वयं के वाहन से उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

03. निक्की कोशले पिता मुकेश कोशले उम्र 24 वर्ष ग्राम बिरकोनी जिला महासमुंद द्वारा दिनांक 23.08.2024 मंदिर हसौद के पास मो.सा. का चालक अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर घायल व्यक्ति को सीएचसी मंदिर हसौद ले जाकर उपचार कर उनकी जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

04. गौतम साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 34 वर्ष, मेन रोड उरला द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2024 को रात्रि 09 बजे बीरगंाव के पास दो मो.सा. चालक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे जिससे दोनो मो.सा. चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसे तत्काल डॉयल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उक्त सभी गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को घायलों की मद्द करने के लिए एसएसपी द्वारा सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से घायलों की सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही इन नेक इंसानों द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य की सराहना एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु बड़े-बड़े होर्डिंग बनाकर शहर के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब, कलेक्ट्रेट गेट के पास होर्डिंग लगाया गया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सुशांतो बनर्जी भी उपस्थित रहे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: