SSC CHSL 2025 : Tier-1 exam from the fourth week of October, admit card to be released soon
नई दिल्ली, 28 सितंबर 2025। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL टियर-1 परीक्षा की नई अधिसूचना जारी की है। परीक्षा अक्टूबर 2025 के चौथे हफ्ते से शुरू होने की संभावना है, हालांकि अभी पक्की तारीखें जारी नहीं हुई हैं। उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट देखने की सलाह दी गई है।
प्रमुख बातें
CHSL के बाद SI, CPO, JE और MTS जैसी बड़ी परीक्षाएं भी आयोजित होंगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 2-3 दिन पहले जारी होंगे। उससे पहले उम्मीदवारों को सिटी इंटिमेशन स्लिप मिलेगी, जिससे परीक्षा केंद्र का पता चलेगा।
हाल ही में SSC ने CGL टियर-1 परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 28 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया, लेकिन केवल 13.5 लाख ने परीक्षा दी।
परीक्षा 255 केंद्रों पर 45 शिफ्टों में सम्पन्न हुई। मुंबई के एक सेंटर में आग लगने के कारण एक शिफ्ट रद्द करनी पड़ी।
SSC को 18,920 फीडबैक मिले, जिनमें तकनीकी दिक्कतों की शिकायतें शामिल थीं। आयोग ने प्रभावित उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया।
आयोग का दावा
SSC ने कहा कि भविष्य में परीक्षा केंद्रों के चयन में उम्मीदवारों के अनुभव और सुझावों का ध्यान रखा जाएगा ताकि तकनीकी और अन्य दिक्कतें न हों।
