
Sports News: नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो सकती है।
टूर्नामेंट से पहले क्रिकेटर ने की शादी
इससे पहले भारतीय क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध गए हैं। क्रिकेटर ललित यादव ने शादी कर ली है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
ललित यादव ने 9 फरवरी को ही शादी कर ली थी।
हालांकि, उन्होंने इसकी तस्वीरें अब शेयर की हैं।
इससे पहले जुलाई 2024 में उन्होंने सगाई की थी।
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट के मुताबिक ललित यादव की पत्नी का नाम मुस्कान यादव है।
मुस्कार एक साइंस टीचर रही हैं।
आईपीएल में ललित का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग में ललित यादव के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मुकाबलों में 20 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 48* रन है। इतना ही नहीं लीग में उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए हैं। IPL के पिछले सीजन में ललित ने 2 मुकाबले खेले थे और 10 रन बनाए थे। 17वें सीजन में उन्होंने कोई सफलता नहीं मिली थी।
घरेलू क्रिकेट में ललित का प्रदर्शन
ललित यादव को अब तक इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 27 पारियों में 38.04 की औसत और 49.81 की स्ट्राइक रेट से 951 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 7 अर्धशतक और 1 शतक है। इस फॉर्मेट में ललित ने 15 सफलताएं भी प्राप्त की हैं। 41 लिस्ट ए मैच में ललित यादव के बल्ले से 927 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 42 सफलताएं भी प्राप्त की हैं। ललित आईपीएल समेत अब तक 82 टी20 मैच खेल चुके हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 1077 रन बना बनाने के साथ ही 53 शिकार किए हैं।