Special Train: त्योहारी सीजन के लिए ट्रेनों यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, बिलासपुर से यहां तक के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Special Train: बिलासपुर। त्योहारी सीजन में ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ कम करने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने बिलासपुर से हडपसर (पुणे) और दुर्ग से अमृतसर के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम होगा। बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ ट्रेन आठ नवंबर को रवाना होगी। बिलासपुर से 14:00 बजे छूटकर रायपुर 15:30 बजे ,दुर्ग 16:25 बजे, गोंदिया 18:21 बजे, नागपुर 20:40 बजे, बडनेरा 23:35 बजे, अकोला रात 12:45 बजे, भुसावल 3:00 बजे, मनमाड़ 5:35 बजे, कोपरगांव 6:35 बजे, अहमदनगर 8:30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10:20 बजे पहुंचकर नौ नवंबर को 13:00 बजे हड़पसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
Special Train: वापसी में हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ नौ नवंबर को 15:00 बजे रवाना होगी और दौंड कार्ड केबिन 15:50 बजे, अहमदनगर 17:30 बजे, कोपरगांव 19:12 बजे, मनमाड़ 20:30 बजे, भुसावल रात 12:05 बजे, अकोला 2:25 बजे, बडनेरा 4:55 बजे, नागपुर 8:20 बजे, गोंदिया 9:53 बजे, दुर्ग 12:30 बजे, रायपुर 13:45 बजे पहुंचकर रवाना होगी और 10 नवंबर को 15:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसएलआरडी, चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-थ्री एवं दो एसी-2 कोच की सुविधा रहेगी। इसी तरह दो फेरे के लिए दुर्ग-अमृतसर के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दुर्ग से सात एवं 10 नवंबर और अमृतसर से 9 एवं 12 नवंबर को छूटेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन समय भी घोषित कर दिया है।