Home chhattisagrh Special Train: स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे, छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिली...

Special Train: स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे, छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिली सुविधा

0

Special Train: रायपुर. रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 08865/08866) के परिचालन को 2 अतिरिक्त फेरों के लिए विस्तारित किया है. पहले 5 फेरों के लिए शुरू की गई यह ट्रेन अब 13 व 20 अक्टूबर (सोमवार) को इतवारी से और 14 व 21 अक्टूबर (मंगलवार) को शालीमार से चलेगी.

 

Special Train: गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 17:10 बजे रवाना होकर गोंदिया (19:00), डोंगरगढ़ (20:08), राजनांदगांव (20:35), दुर्ग (21:40), रायपुर (22:25), भाटापारा (23:20), बिलासपुर (00:35), चांपा (01:35), रायगढ़ (02:32), झारसुगुड़ा (04:05), राउरकेला (05:40), चक्रधरपुर (07:15), टाटानगर (08:00), खड़गपुर (10:45), और सांतरागाछी (13:00) होते हुए 14:00 बजे शालीमार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08866 शालीमार से 18:00 बजे रवाना होकर सांतरागाछी (18:13), खड़गपुर (19:35), टाटानगर (22:15), चक्रधरपुर (23:15), राउरकेला (00:50), झारसुगुड़ा (02:58), रायगढ़ (03:51), चांपा (05:15), बिलासपुर (07:25), भाटापारा (08:14), रायपुर (09:20), दुर्ग (11:10), राजनांदगांव (11:36), डोंगरगढ़ (12:04), और गोंदिया (13:15) होते हुए 15:35 बजे इतवारी पहुंचेगी.

Special Train: इस ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें 2 SLR, 5 सामान्य, 10 स्लीपर, 2 AC-III, और 1 AC-II शामिल हैं. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा. यह कदम दीपावली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उठाया गया है.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version