Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर पत्रिका ‘जनमन’ के विशेष संस्करण का विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास में छत्तीसगढ़ संवाद द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘जनमन’ के विशेष संस्करण का विमोचन किया गया ल इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, जनसंपर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.

संस्कृति और जल संसाधन विभाग के सचिव अंबलगन पी.और वित्त सचिव डी.अलरमेल मंगई ने पौधा भेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मुख्य प्रधान वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को जन्‍मदिन की शुभकानाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।

कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन को सेवा-समर्पण के साथ मना रही है। इस मौके पर तीन दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। इस शिविर में रायपुर के साथ हैदराबाद और मुंबई के स्पेशलिस्ट डाक्टर अपनी सेवाएं दें रहें। विशेषज्ञ डाक्टरों से इलाज कराने के लिए बड़ी संख्‍या में रजिस्ट्रेशन करवा चुके आम नागरिक इसका लाभ ले रहे हैं।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: