Trending Nowशहर एवं राज्य

विधानसभा अध्यक्ष ने घटोई डैम प्रभावितों को मुआवजा देने के दिए निर्देश

रायपुर। विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के केकराभाट और कबारीपाली के घटोई डैम में प्रभावित व्यक्तियों के मुआवजा का मामला उठाया. इस पर अब घटोई डैम प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दे दिए गए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि चंद्रपुर विधानसभा के केकराभाट और कबारी पाली के घटोई डैम में प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा राशि नहीं दी गई है. 6 किसानों का मुआवजा बाकी है. मुआवजा एक जटिल प्रक्रिया है. इसकी प्रकिया जारी है. इस मामले की गंभीरता देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत ने 40 साल पुराने मामले में प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने गौठान, गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट तैयार करने का मामला प्रश्नकाल के दौरान उठाया. आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने कृषि मंत्री से पूछा कि एक किलो वर्मी खाद बनाने कितने किलो गोबर लगेगा?

Share This: