Trending Nowशहर एवं राज्य

आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई नहीं हुई अप्रैल महीने की रेडी टू ईंट फ़ूड, विधानसभा में उठा मुद्दा

रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) सप्लाई का मामला उठा. बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने मामला उठाया। सौरभ सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अप्रैल महीने में रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) की सप्लाई नहीं हुई है. इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि महिला स्व सहायता समूह की हाईकोर्ट में लगी याचिका की वजह से सप्लाई नहीं हो सकी. बीजेपी ने सदन की कमेटी से जांच कराए जाने की मांग की. सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि रेडी टू ईंट फ़ूड (ready to eat food ) की सप्लाई में अब माफिया घुस गए हैं. सदन में इस मामले पर शोर शराबा जमकर हुआ. वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अगर जांच की आवश्यकता होगी, तो आगे निर्णय लिया जाएगा. बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने पूछा कि हाईकोर्ट ने ये भी आदेश दिया था कि जिन जिन समूहों का अनुबंध ख़त्म नहीं हुआ है, उनकी सप्लाई जारी रहेगी. अनिला भेड़िया ने कहा कि ऐसे समूहों से बीज निगम ने सप्लाई जारी रखा है. इन समूहों से रेडी टू ईंट फ़ूड की सप्लाई की जा रही है.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: