Trending Nowशहर एवं राज्य

दूसरों को मोटिवेट करने वाले सोनू शर्मा मूक-बधिर बच्चों से मिलकर खुद मोटिवेट हो गए

बच्चों की दृढ़ इच्छाशक्ति व जीवन के प्रति उनके नजरिए से हुए बहुत प्रभावित
रायपुर। दूसरों को मोटिवेट करने वाले शख्सियत जब दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा देख खुद मोटिवेट हो जाए तो इससे बड़ा सुखद संयोग और क्या हो सकता है। रायपुर के अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मूक-बधिर बच्चों से मिलने पहुंचे मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा बच्चों की दृढ़ इच्छाशक्ति और जीवन के प्रति उनके नजरिए से बहुत प्रभावित हुए। वे बच्चों की हर जिज्ञासा के बारे में जानना चाह रहे थे,काफी समय उन्होने इन बच्चों के साथ गुजारा और स्कूल संचालन के लिए पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाकई एक बहुत ही चुनौती भरा काम है।

 

सोनू शर्मा राजधानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए तो रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे से अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे इन बच्चों के बारे में जानकारी मिली और वे उनसे मिलने स्कूल पहुंचे। सोनू शर्मा स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से इन बच्चों से संवाद किया। जब श्री शर्मा ने एक बच्चे से उसके जीवन लक्ष्य के बारे पूछा तो उसने कहा कि वह एक्टर बनना चाहता है। उसकी बातें सुनकर सोनू शर्मा भावुक हो गए। उन्होंने कहा इस दिव्यांग बच्चे का जीवन के प्रति जो नजरिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने ने कहा कि ये बच्चे सुन और बोल नहीं सकते फिर भी हार न मानने की जो जज्बा इनमे है उसको में सलाम करता हूं। सभापति प्रमोद दुबे ने जब सोनू शर्मा को राहुल साहू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक आकस्मिक घटना में यह बच्चा छह दिनों तक बोर में फंसा रहा और मौत को मात देकर शासन की मदद से सुरक्षित बाहर आ गया। पूरे घटना के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी पल-पल की मानिटरिंग करते रहे। श्री शर्मा ने कहा कि न्यूज चैनल के माध्यम से उन्हें इस घटना की जानकारी है आज उससे रूबरू मिलकर अच्छा लगा। श्री शर्मा ने कहा कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो अगर हार न मानने का ठान लिया है तो जीत अवश्य मिलेगी। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश पांडेय, डॉक्टर देव बी मिश्रा, स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: