विपक्ष को एकजुट करने में जुटी सोनिया गांधी, तमाम विपक्षी नेताओं को वर्चुअल मीटिंग का न्योता
Delhi: संसद में मॉनसून सत्र के दौरान और उससे बाहर भी मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के एकजुट विरोध प्रदर्शन से कांग्रेस का उत्साह बढ़ गया है। अब तक राहुल गांधी विपक्ष नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब खुद सोनिया गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। सोनिया गांधी ने 4 मुख्यमंत्रियों समेत तमाम विपक्षी नेताओं को एक वर्चुअल मीटिंग का न्योता भेजा है। 20 अगस्त को होनेवाली इस मीटिंग में बंगाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के अलावा, एनसीपी चीफ शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद दिल्ली में लंच या डिनर का भी आयोजन होगा, जिसमें विपक्ष की नई रणनीति तय होगी।
शिवसेना के संजय राउत ने इस मीटिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि विपक्ष एकजुट है और 20 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान 15 से अधिक विपक्षी दलों ने पूरी प्लानिंग के साथ पेगासस जासूसी, नये कृषि कानून और महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ संयुक्त मोर्चा खोला, और संसद को नहीं चलने देने के अपने एजेंडे पर कायम रहे। उनके सामूहिक व्यवधान की वजह से सरकार की काफी किरकिरी हुई और मुश्किल के कोई काम हो पाया।