SONAM WANGCHUK NEWS : सोनम वांगचुक की मांग पर केंद्र का विरोध

Date:

SONAM WANGCHUK NEWS : Centre opposes Sonam Wangchuk’s demand

नई दिल्ली। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की जोधपुर जेल से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट में पेश होने की मांग पर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई है। यह मामला वांगचुक की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत हुई हिरासत से जुड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई उनकी पत्नी गीतांजलि जे. अंगमो की याचिका पर हो रही थी, जिसमें वांगचुक की गिरफ्तारी को अवैध, मनमाना और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है।

अंगमो की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बेंच को बताया कि वांगचुक जेल से ही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं और इसकी अनुमति की मांग की है।

वहीं केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध करते हुए कहा “हमें देशभर के सभी दोषियों के साथ एक समान व्यवहार करना होगा।”

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।

बता दें कि लद्दाख़ को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में हिंसा के बाद 26 सितंबर को वांगचुक को NSA के तहत हिरासत में लिया गया था। सरकार ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related