chhattisagrhTrending Now

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बैतालपुर -गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पुजारभिंडा गांव के सामने छपरा- मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी का ब्रेक जाम हो गया। जिससे धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन आधे घंटे रूकी रही।

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 22531 देवरिया सदर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही पोखरभिंडा गांव के सामने पहुंची कि कोच संख्या 201088 की पहिया से धुंआ निकलने लगा। इसकी जानकारी लोको पायलट हो गई। लोको पायलट और गार्ड ने वाकी टाकी से बातचीत कर ट्रेन को तत्काल रोक दिया। उसके बाद गार्ड ने अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाया गया। इसके बाद बोगी के जाम ब्रेक को रिलीज किया। ट्रेन करीब 30 मिनट खड़ी रही। ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन मथुरा के लिए रवाना हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि छपरा- मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी का ब्रेक बाइंडिंग हो गया था। लोको पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी होते ही ट्रेन रोक दी गई। ब्रेक ठीक करने के 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

 

Share This: