SL vs NZ: इस गेंदबाज की वजह से मुँह की खानी पड़ी न्यूजीलैंड को, ऐसी गेंदबाजी करी की बना डाला खास रिकॉर्ड
SL vs NZ: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट चल रहा है. पहली पारी में 602 रन बनाने के बाद श्रीलंका ने गेंदबाजी में कमाल किया और कीवी टीम को महज 88 रनों पर समेट दिया है. अपने घर में टेस्ट खेल रही श्रीलंका के लिए पहली पारी में बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने कमाल कर दिया केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स जैसे स्टार क्रीज पर टिक भी नहीं पाए. पहली पारी में प्रभात ने पूरे 6 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी है.
प्रभात जयसूर्या ने इन बल्लेबाजों का शिकार
डेवोन कॉनवे- 9 रन
केन विलियमसन- 7 रन
डेरिल मिचेल- 13 रन
टॉम ब्लंडेल- 1 रन
ग्लेन फिलिप्स- 0
टिम साउदी- 2 रन
जानिए कौन हैं प्रभात जयसूर्या
प्रभात जयसूर्या श्रीलंकाई टेस्ट टीम के स्टार स्पिनर हैं. वो इसी फॉर्मेट में नजर आते हैं. अपने घर में बाएं हाथ का यह स्पिनर घातक साबित होता है. उनकी उम्र अभी 32 साल है. 2022 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस स्पिनर ने श्रीलंका टीम के लिए 15 टेस्ट में 88 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल, जबकि 2 बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है.