SK Universe India International 2025: प्रियंका तारे बनी एसके मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स इंटरनेशनल 2025 की विजेता

SK Universe India International 2025: नोएडा में हुआ एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2025 का भव्य आयोजन। नोएडा सेक्टर 70 स्थित दा वाइट हाउस पैलेस में एसके स्टार इवेंट रखा गया ।एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2025 का आयोजन बेहद भव्य और आकर्षक अंदाज में किया गया। इस प्रतिष्ठित फैशन और टैलेंट शो का आयोजन सोनिया खटाना, संदीप गोस्वामी और प्रिया प्रजापति ने मिलकर किया, जिनकी कुशल प्रबंधन क्षमता और दूरदर्शिता ने इस इवेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। और इस शो को संजय ट्यूटोरिया कोडीनेटर अभिलाषा चौधरी और वीरेंद्र कौर राजपुत ने स्पोर्ट किया था ।
इस प्रतिष्ठित फैशन और टैलेंट शो का आयोजन सोनिया खटाना, संदीप गोस्वामी और प्रिया प्रजापति ने मिलकर किया, जिनकी कुशल प्रबंधन क्षमता और दूरदर्शिता ने इस इवेंट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। और इस शो को संजय ट्यूटोरिया कोडीनेटर अभिलाषा चौधरी और वीरेंद्र कौर राजपुत ने स्पोर्ट किया था ।
वहीं, दिल्ली नोएडा सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली मॉडल्स ने रैंप वॉक कर अपनी कला, आत्मविश्वास और स्टाइल से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभर से आएइन मॉडलस ने रैंप पर न केवल अपना सौदर्य और कॉन्फिडेंस प्रदर्शित किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि भारत में फैशन इंडस्ट्री का भविष्य बेहद उज्वल है। *एसके यूनिवर्स इंटरनेशनल 2025 में हैदराबाद, तेलंगाना की प्रियंका तारे बनी मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स इंटरनेशनल 2025 की विनर ,और साथ ही उन्हें मिला हैं मिसेज़ तेलंगाना 2025 का खिताब भी। पीयू प्रोडक्शन की ब्रांड एम्बेसडर बनने का गौरव भी उन्हें प्राप्त हुआ है।*स्वरा खरोटे मिस टीन विनर बनी एसके टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनैशनल सीजन 27 एंड मिस विनर बनी मौलामी एस एसके वॉर्ड इंडिया इंडिया इंटरनेशनल 2025 मिसेज में पूजा अग्रवाल बनी एक यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल विनर मिसेज यूपी एंड ब्रांड एंबेसडर बनी पीयू प्रोडक्शन की। और कीर्ति बनी एसके वार्डल इंडिया इंटरनेशनल विनर एंड मिसेज दिल्ली । और प्रियंका टेंभुरकर साकोली भंडारा डिस्ट्रिक्ट से एसके अर्थ इंडिया इंटरनेशनल विनर बनी एंड मिसेज नागपुर एंड बनी पीयू प्रोडक्शन ब्रांड एंबेसडर सीजन 27।प्रियंका फ्रेंकी फ़र्नांडिस बनी एसके टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनैशनल विनर एंड मिसेज महाराष्ट्र पीयू प्रोडक्शन ब्रांड एंबेसडर। एमस विनर बनी मोनिका रानी एंड एमस राजस्थान पीयू प्रोडक्शन ब्रांड एंबेसेडर बनी । नित्या आनंद बनी एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनैशनल शो स्टॉपर। फर्स्ट रनर अप एंड सेकंड रनर अप और थर्ड रनर अप ने भी शो को चार चांद लगाए । और सबटाइटल मॉडल ने भी अच्छी वॉक से जीता लोगो का दिल।
इस शो के वीआईपी गेस्ट नीलम सिंह, मंजुला शर्मा , मीनाक्षी खन्ना, पूजा शर्मा ,अनुराग वर्मा , सुल्तान राणा थे। और सेलेब्रिटी गेस्ट भक्ति दुबे थी। एंड सेलेब्रिटी जूरी सिद्धेश यादव दिशी भटनागर , और निशा पारीक थी । एसके एंड पीयू प्रोडक्शन की एसके वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर एंड टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनैशनल ब्रांड एंबेसडर डाॅ रेखा सागर, डॉ. डिंपल चौहान पीयू प्रोडक्शन ब्रांड एंबेसडर प्रीति गुप्ताऔर रितु जहा थी