MP में बाढ़ से बिगड़े हालात, गृहमंत्री शाह ने CM शिवराज से फोन पर की चर्चा, वल्लभ भवन में बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली | CM ने अमित शाह को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया। केंद्र के रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग के लिए CM ने धन्यवाद किया। गृह मंत्री अमित शाह ने CM को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। जहां जैसी जो भी आवश्यकता होगी उसमें केंद्र द्वारा पूरा सहयोग करेगा। CM शिवराज ने बाढ़ प्रभावित इलाके में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। वहीं राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने के लिए सीएम शिवराज ने सुबह 10.30 बजे आपात बैठक बुलाई है। वल्लभ भवन के सिचुएशन रूम में आपात बैठक होगी। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वायुसेना का ऑपरेशन शुरू हुआ है।मुख्यमंत्री शिवराज आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा करेंगे। भोपाल से विशेष विमान से 11:45 पर ग्वालियर पहुंचेंगे। 12 बजे हेलीकॉप्टर से शिवपुरी और श्योपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे। सीएम 2 घंटे 45 मिनट तक हवाई सर्वे करेंगे। दौरे से पहले सीएम मंत्रालय में स्टेट सिचुएशन रूम करेंगे।अधिकारियों से जुड़कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। चंबल और ग्वालियर IG से फोन पर चर्चा की है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के जिला प्रशासन से भी फोन पर चर्चा की है। सभी जगह रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वायु सेना का अभियान मौसम साफ होते ही शुरू होगा