Trending Nowशहर एवं राज्य

सिंहदेव की भूपेश बघेल से बंद कमरे में चर्चा, एकजुटता पर जोर

रायपुर l स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल से बंद कमरे में चर्चा हुई l बताते हैं कि पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर पुलिस कार्रवाई के मसले पर भी बात हुई है l

सूत्रों के मुताबिक सिंहदेव सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद सीएम के कक्ष में गए l उस वक्त संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, सीएम से चर्चा कर रहे थे उसके बाद चौबे कक्ष से बाहर निकल गएl

दर असल, सीएम ने विधायक दल की बैठक में कहा था कि वो स्वास्थ्य मंत्री से कुछ विषयों को लेकर अलग से चर्चा करेंगे l इसके बाद सिंहदेव आज चर्चा के लिए पहुंचे थे l पंकज सिंह और विधायक छन्नी साहू के पति के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पर भी सिंहदेव ने चर्चा की और इसको लेकर गलत फहमी दूर करने की कोशिश कीl

सिंहदेव के लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्यवाही से गलत संदेश जा रहा है l बताते हैं कि सिंहदेव ने एकजुटता और गलत फहमी दूर करने के लिए निरंतर संवाद पर जोर दिया ताकि विरोधी इसका फ़ायदा न उठा पाए l करीब एक घंटे की चर्चा में सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री के सुझाव पर कदम उठाने का भरोसा दिलाया है l

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: