SIKKIM MISSING HONEYMOON COUPLE : हनीमून पर सिक्किम गए नवविवाहित जोड़े का 16 दिन बाद भी सुराग नहीं, टूट रही उम्मीदें …

SIKKIM MISSING HONEYMOON COUPLE : The newly married couple who went to Sikkim for honeymoon is still missing even after 16 days, hopes are being dashed…
प्रतापगढ़, 11 जून। SIKKIM MISSING HONEYMOON COUPLE उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के राहाटीकर गांव का नवविवाहित जोड़ा कौशलेंद्र और अंकिता 16 दिन से सिक्किम में लापता है। 29 मई को टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने के बाद से दोनों का कोई पता नहीं चला है। लगातार 13 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन में साथ रहे परिजन अब खाली हाथ गांव लौट आए हैं। अब परिजन मंदिरों में पूजा अर्चना और महामृत्युंजय जाप कर भगवान से चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं।
परिजन बोले – अब सिर्फ ऊपरवाले से उम्मीद है
SIKKIM MISSING HONEYMOON COUPLE परिजनों ने बताया कि वे अपनी हर संभव कोशिश कर चुके हैं। सिक्किम सरकार और प्रशासन ने भरपूर मदद की, लेकिन मूसलाधार बारिश और नदी की तेज धारा के कारण रेस्क्यू में कोई सफलता नहीं मिली। परिजन अब पूरी तरह टूट चुके हैं। कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर और अन्य सदस्य गांव के मां दुर्गेश्वरी धाम मंदिर में महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं। मंदिर में ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है।
टेंपो ट्रैवलर गिरा 1000 फीट गहरी खाई में
मूलतः लालगंज तहसील के राहाटीकर गांव निवासी कौशलेंद्र की शादी 5 मई को अंकिता से हुई थी। 24 मई को दोनों हनीमून पर सिक्किम रवाना हुए थे। 29 मई की रात मंगन जिले में टेंपो ट्रैवलर 1000 फीट गहरी खाई में गिरकर तीस्ता नदी में समा गई। उस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत, 2 घायल और 8 लोग लापता हुए थे – जिनमें यह नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है।
खोज में बीमार पड़ गए परिजन, मजबूरी में लौटे
SIKKIM MISSING HONEYMOON COUPLE हादसे की जानकारी मिलते ही पिता शेर बहादुर, चाचा उम्मेद सिंह समेत 7 परिजन सिक्किम पहुंचे और दिन-रात रेस्क्यू टीम के साथ खोज में लगे रहे। लेकिन लगातार मौसम खराब रहने और स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। चाचा उम्मेद सिंह ने बताया कि, “अब बस ऊपरवाले का ही सहारा है। तब तक चैन नहीं मिलेगा जब तक कोई सुराग नहीं मिलता।”
CM योगी से मदद की गुहार
SIKKIM MISSING HONEYMOON COUPLE परिजन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि केंद्र और सिक्किम सरकार से मिलकर खोज तेज की जा सके।