SIDHU IN JAIL : सारी रात करवटें बदलते रहे ‘गुरु’ !, जानिए कैसी कटी सिद्धू की जेल में पहली रात

Date:

‘Guru’ kept changing sides all night!, know how cut Sidhu’s first night in jail

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल के 10 नंबर वार्ड में रखा गया है। जो करीब 10 बाय 15 फीट का है। कैदी नंबर 241383 बने सिद्धू की पहली रात जेल में करवटें बदलते हुए निकली।

सिद्धू को जेल में मिला ये सामान –

जेल में सिद्धू को एक कुर्सी, मेज, एक अलमारी, एक कंबल, एक बेड, दो टॉवल, एक मच्छरदानी, एक कॉपी पेन, एक जोड़ी शूज और दो बेडशीट के अलावा चार कुर्ते पजामे दिए गए। लग्जरी लाइफस्टाइल में रहने वाले सिद्ध जेल में सादे कपड़ों और लाइफस्टाइल में रहेंगे। 34 साल पुराने रोड रेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

1988 के मामले में सजा –

बता दें 27 दिसंबर 1988 में पटियाला में पार्किंग को लेकर सिद्धू का विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के बाद गुरनाम सिंह नाम के शख्स की अस्पताल में मौत हो गई। 22 सितंबर 1999 को लोअर कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद मामला पहले हाईकोर्ट पहुंचा… फिर सुप्रीम कोर्ट। जहां 25 मार्च 2022 को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। और 19 मई कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई। ‘रोड रेज’ की घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। न्यायालय के फैसले के बाद जब पत्रकारों ने सिद्धू से इस पर प्रतिक्रिया मांगी थी तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...