BREAKING : 3 cars of Congress leaders’ convoy collide, major accident…
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब कांग्रेस नेताओं का काफिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। काफिले में शामिल तीन कारें आपस में भिड़ गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और सभी लोग सुरक्षित हैं।
जीतू पटवारी और उमंग सिंघार मौजूद थे काफिले में
दुर्घटना वाले काफिले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार भी मौजूद थे। दोनों नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और काफिले के प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पनवार स्कूल के पास हुआ हादसा
हादसा सीधी जिले के जमोडी क्षेत्र में पनवार स्कूल के पास हुआ, जब आगे चल रहे वाहनों की अचानक धीमी रफ्तार और ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रही तीन कारें तेज़ी से एक-दूसरे से टकरा गईं। काफिला उस समय रीवा से सिंगरौली की ओर जा रहा था। सड़क संकरी होने और अचानक स्पीड कम होने से चेन-कोलिजन हो गया। टक्कर इतनी तेज़ थी कि कारों के पिछले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सामान्य हुआ यातायात
दुर्घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाकर यातायात सुचारु कराया। कुछ देर काफिला वहीं रुका रहा, लेकिन सभी के सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद यात्रा दोबारा शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन नियंत्रण में कमी और अचानक ब्रेक लगाए जाना बताया जा रहा है।
कोई जनहानि नहीं, जांच जारी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पीछे चल रही कारों की स्पीड आगे की गाड़ियों से ज्यादा थी, जिसके कारण टकराव हुआ। पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
