Home chhattisagrh SI suspended: महिला एसआई पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए क्या है...

SI suspended: महिला एसआई पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए क्या है मामला

0

SI suspended: धमतरी। महिला एसआई सरिता मानिकपुरी सस्पेंड हो गई है, थाना अर्जुनी अंतर्गत एक चाकू बाजी केस में 16 जून को एक संदेही अंकूर अग्रवाल को देर रात थाना अर्जुनी में बैठाकर रखा गया था, जो बाद में जुटाई गई जानकारी के आधार पर मामले में नामजद आरोपी के तौर पर शामिल किया गया। उसी दौरान वह संदेही थाने से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए गए।

SI suspended: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन में थाना अर्जुनी में रात्रि ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी की कार्यप्रणाली में घोर लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता पाई गई। उनके प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को 24 घंटे के कम समय में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र धमतरी में अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है की वर्तमान में चाकू बाजी के मुख्य आरोपी कुलदीप के साथ अन्य तीन आरोपी अर्थात कुल चार आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया जा चूका है। पीड़ित का त्वरित ईलाज करवाया गया है जो वर्तमान में स्वस्थ्य होकर रिकवर कर रहा है। केस में गंभीर धारायें जोड़ी गई है, फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

महिला एसआई सस्पेंड, थाने से भागा चाकूबाज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version