
SHWETA MENON CASE : Case of obscene content against actress Shweta Menon
कोच्चि, 6 अगस्त। केरल पुलिस ने मलयालम फिल्म अभिनेत्री श्वेता मेनन के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री प्रकाशित और प्रसारित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई उनकी कुछ पुरानी फिल्मों के दृश्यों को लेकर दर्ज शिकायत के बाद हुई है।
पुलिस के मुताबिक, मार्टिन मेनाचेरी नामक व्यक्ति ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ था। बाद में उन्होंने अदालत का रुख किया, जिसके निर्देश पर एर्णाकुलम सेंट्रल पुलिस ने मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की।
शिकायत में आरोप है कि श्वेता मेनन की कुछ पिछली फिल्मों के अश्लील दृश्य सोशल मीडिया और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।