Trending Nowशहर एवं राज्य

एकादशी पर निकली श्री श्याम निशान ध्वजा यात्रा

रायपुर। देवउठनी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को श्री श्याम प्रचार सेवा समिति की ओर से सुबह 9 बजे भव्य श्री श्याम निशान ध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें करीब 300 से भी अधिक श्याम भक्त शामिल रहे। जय श्री श्याम,राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए जवाहर नगर राधा कृष्ण मंदिर से निकाली गई यह यात्रा श्याम मंदिर समता कालोनी जाकर समाप्त हुई। भक्तों ने कुछ देर यहां श्याम बाबा की भक्ति वंदना भी की।

Share This: