CRIME BREAKING : 5 bodies of a family found in a closed room, panic in the area
श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के लियाकत पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतकों में पति, पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं।
बंद कमरे से बरामद हुए शव
जानकारी के अनुसार, घर का कमरा अंदर से बंद था। शक होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। कमरे के अंदर रोज अली (32) फंदे पर लटके मिले, पत्नी शहनाज (30) और बच्चे तबस्सुम (6), गुलनाज (4), मुईन अली (1.5 वर्ष) चारपाई पर मृत अवस्था में पाए गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसपी राहुल भाटी और एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच की।
मौत का कारण अभी भी रहस्य
अधिकारियों ने बताया कि घटना संदिग्ध है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हत्या और पारिवारिक विवाद सहित सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
