
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस की ओर से नए जिलों के गठन की घोषणा के बाद अंबागढ़ चौकी में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जानकारी मिली है कि प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव के खिलाफ नारेबाजी भी हुई है। 15 अगस्त को दिन भर विरोध होता रहा, सड़क जाम रहा। इस प्रदर्शन में अन्य दल के लोग भी शामिल थे।
प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के हवाले से जारी नोटिस में कहा गया है कि आप ब्लाक के संगठन मुखिया हैं और आपकी मौजूदगी में नारेबाजी होना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। मानिकपुरी से लिखित में जवाब तीन दिन के भीतर मांगा गया है अन्यथा प्रदेश संगठन एकतरफा कार्यवाही करेगी।