मनोरंजन डेस्क । रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो गई है। इसका फाइनल शेड्यूल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शूट हो रहा था। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
ब्रह्मास्त्र में रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आएंगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
